बलरामपुर: कोतवाली नगर के मोहल्ला नहर बालागंज रोड पर स्थित इमरान ट्रेडर्स का मालगोदाम था जिसमें टॉफी, बिस्कुट,दालमोट आदि लाखों का सामान रक्खा था। नौ मार्च की सुबह लगभग साढ़े दस बजे के क़रीब गोदाम के अंदर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक ना सिर्फ़ लाखों का सामान जल कर राख हो गया बल्कि मकान (गोदाम) की छत भी धराशाई हो गई और पूरा मकान छतिग्रस्त हो गया।
सूचना पर पहुंची फ़ायर ब्रिगेड की टीम और नगर पालिका की टीम काफ़ी देर तक आग पर काबू पाने की जद्दोजहद करती रही मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी किसी तरह दमकल कर्मियों और नगर पालिका की टीम नें पड़ोस के घर को आग की ज़द में आने से बचाने का प्रयास शुरू किया। पीड़ित मोहम्मद इमरान नें कहा कि माल गोदाम में आग की सूचना मोहल्ला वालों नें दी मगर चूँकि गोदम में आग पूरी तरह फ़ैल चुकी थी इस लिए प्रयास के बाद भी क़ाबू नहीं किया जा सका और लाखों का सामान जल कर राख हो गया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि शाबान अली नें दुःख प्रकट करते हुए कहा कि आग काफ़ी भीषण थी नगर पालिका के कई टैंकर और विभिन्न संसाधनों से कई घण्टों तक आग पर क़ाबू पाने का प्रयास किया गया जिसकी वजह से कोई बड़ी घटना नहीं घटित हुई हां गोदाम में रक्खा समान ज़रूर जल कर राख हो गया है और मकान भी छतिग्रस्त हो गया है। पूर्व चेयरपर्सन के पुत्र समर जावेद नें भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दुःख व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






