पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा रैली स्थल के पास हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति न दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से पश्चिम बंगाल की जनसभा सम्बोधित की। एएनआई के अनुसार, उन्होंने रैली के लिए अनुमति न दिए जाने पर पश्चिम बंगाल सरकार से गहरी नाराजगी जताई और कहा कि ममता जी को प्रशासन का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं करना चाहिए। यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। बंगाल का प्रशासन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा है। यह अस्वीकार्य है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रविवार को पश्चिम बंगाल में बलूरघाट व दक्षिणी दिनाजपुर में रैलियों को सम्बोधित करना था लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए योगी के हेलीकॉप्टर को रैली स्थल के पास उतारने की अनुमति नहीं दी गई जिस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। रैली को सम्बोधित करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि ममता बनर्जी ने 'लोकतंत्र बचाओ' आंदोलन का शुरू से ही विरोध किया है। इसके पहले हमारे अध्यक्ष अमित शाह वहां जाना चाहते थे लेकिन उन्हें भी रोक दिया गया। आज मेरे हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी, इसलिए फोन से सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






