केंद्र में बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं है. लेकिन विपक्ष ने एक बुकलेट के जरिए बीजेपी पर हमला बोला. विपक्ष ने कहा कि शाह और मोदी की जोड़ी देश के लिए हानिकारक है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक ओर कहा कि लोगों ने एनडीए के प्रदर्शन पर मुहर लगाई है, जबकि अमित शाह ने जोर देकर कहा कि 2019 में सत्ता में वापसी के लिए कोई चुनौती नहीं है. मोदी ने ओडिशा में शनिवार को रैली संबोधित की. साल 2019 के लिए चुनाव के लिए ओडिशा बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र है.शनिवार को रैली में मोदी ने कहा कि बीजेपी 20 राज्यों में सत्ता में है जिससे जाहिर होता है कि लोगों ने पिछले चार साल में एनडीए के कामकाज को सराहा है. मोदी ने एनडीए के खिलाफ गठजोड़ बना रही विपक्षी पार्टियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ विभिन्न एजेंसियों ने 3000 छापे मारे और 73,000 करोड़ रूपये की अघोषित आय का खुलासा किया. काला धन के खिलाफ सख्त कानून ने एक मंच पर आने वाले कइयों को भयभीत कर दिया है. ’’
उन्होंने कहा कि देश कुशासन से सुशासन की ओर और कालाधन से जनधन की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोग अब देख सकते हैं कि सरकार ‘ सबका साथ सबका विकास ’ उद्देश्य के साथ काम कर रही है. मोदी ने एनडीए सरकार के कड़े निर्णय लेने में नहीं हिचकिचाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह भ्रमित सरकार नहीं है. उन्होंने कहा कि यह प्रतिबद्ध सरकार है और इसमें सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए आगे बढ़ने की ताकत है. उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि यह हमेशा ही सत्ता के लिए परेशान रहती है
दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के चार साल पूरा करने पर उसकी उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार सर्जिकल स्ट्राइक कर इस सरकार ने देश के दुश्मनों पर विजय पाने की अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है. शाह ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुष्टीकरण, वंशवाद और जातिवाद की राजनीति खत्म की और विकास की राजनीति की शुरुआत की. ’
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार ने सत्ता में आते ही एक साल के अंदर लंबे समय से लंबित ‘ वन रैंक वन पेंशन ’ के मुद्दे का समाधान किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने काले धन पर रोक के लिये एक एसआईटी के गठन जैसे कई उपाय किये. वर्ष 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान काले धन का मुद्दा बीजेपी के कई अहम चुनावी मुद्दों में से एक था. शाह ने कहा, ‘‘ मोदी सरकार संवेदनशील है और यह गांवों के विकास के लिये प्रतिबद्ध है. ’’
केन्द्र में नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर कांग्रेस ने शनिवार राष्ट्रीय सुरक्षा, काला धन, भ्रष्टाचार, रोजगार, महंगाई, दलितों और कमजोर लोगों की सुरक्षा और किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि चार साल में यह बात साबित हो गई कि ‘मोदी जी और अमित शाह की जोड़ी देश के लिए हानिकारक है.’कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘बीते चार वर्षों में सिर्फ बात ही बात और जनता के साथ विश्वासघात. काम कुछ नहीं हुआ, सिर्फ बातें की गईं. मोदी सरकार के चार साल को सिर्फ चार शब्दों में बयान किया जा सकता है: प्रपंच, प्रचार, प्रतिशोध और झूठ.’ उन्होंने कहा, ‘चार साल में यह साबित हो गई है कि मोदी जी और अमित शाह की जोड़ी देश के लिए हानिकारक है.’ पार्टी ने ‘चार साल, 40 सवाल’ हेडिंग से बुकलेट भी जारी की
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






