शाहजहांपुर, मीरानपुर कटरा में लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालू भरा ट्रक खराब होने पर जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद जाम तो खुल गया, लेकिन कुछ देर बाद रेलवे क्रासिग बंद होने पर वाहनों की फिर से लंबी लाइन लग गई।
बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे बालू ले जा रहा ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवदिया गांव के सामने खराब हो गया, जिससे जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को सड़क के किनारे कराया। ट्रक चालक मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम बुढौरा निवासी नन्हे ने बताया कि ट्रक की वायरिग लूज होने के कारण इंजन बंद हो गया था। जाम खुले कुछ ही देर हुई थी, कि शाम छह बजे ट्रेनों को पास कराने के लिए हुलसनगरा रेलवे क्रॉसिग गेट बंद हो गया, जिस कारण एक बार फिर से जाम लग गया। देर शाम तक पुलिस यातायात को बहाल करने की कोशिश कर रही थी।
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






