शाहजहांपुर, शादी से इन्कार करने पर प्रेमी ने आज दोपहर प्रेमिका के घर के बाहर केरोसिन उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया। आग लगाने से पहले ही पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया। माचिस छीनकर उसे एक दुकान के अंदर बंद कर दिया। इसके बाद सदर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
सदर थानाक्षेत्र के बाडूजई द्वितीय मुहल्ला निवासी पंकज का कुछ समय से मुहल्ले में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। स्वजन को जब उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उन्होंने नाराजगी जताई। पंकज ने युवती से शादी कराने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। युवती के स्वजन ने भी इन्कार किया। इस कारण वह तनाव में था। गुरुवार दोपहर पंकज घर में केन में रखा चार लीटर केरोसिन लेकर प्रेमिका के घर के बाहर पहुंच गया। जहां अपने ऊपर केरोसिन उड़ेलकर हंगामा करना शुरू कर दिया। माचिस हाथ में देख वहां मौजूद युवती के पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया। माचिस छीनने के बाद एक दुकान में बंद कर लिया। युवती व उसके स्वजन घर से बाहर नहीं निकले। इसके बाद पुलिस ने दुकान खुलवाकर पंकज को हिरासत में ले लिया।
एक माह से घर में बंद कर दिया था खाना
पंकज की मां ने बताया कि करीब एक माह से बेटे ने घर में खाना बंद कर दिया था। उसे लगातार समझाया जा रहा था कि यह शादी किसी कीमत पर नहीं हो सकती है। जिस वजह से उसने घर में सभी से बात करना भी बंद कर दिया था।
युवक से पूछताछ की जा रही है। अगर कोई तहरीर आती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अशोक पाल, प्रभारी निरीक्षक
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






