शाहजहांपुर, नेपाल से यात्रियों को लेकर पंजाब के लुधियाना जा रही प्राइवेट बस खुटार क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस में सवार 60 यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक चला गया।
नेपाल के सिद्धार्थनगर जिले के कृष्णानगर थानाक्षेत्र से चालक काला सिंह शनिवार रात नौ बजे प्राइवेट बस से 60 यात्रियों को लेकर पंजाब के लुधियाना जा रहा था। सुबह खुटार थानाक्षेत्र के पूरनपुर रोड स्थित ईंट भट्ठे के पास अचानक बस के सामने एक ट्रक आ गया। ट्रक को बचाने में बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। हालांकि किसी को चोट नहीं लगी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से ही बस को सीधा कराया गया। अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से बस स्टार्ट नहीं हुई। जिसके बाद खुटार से मिस्त्री को बुलाकर उसे ठीक कराया गया।
मजदूरी करने निकले थे
बस में सवार प्रेम सागर, शिव, विशाल, श्रवण कुमार, रतनलाल, दीपू, दिनेश दास आदि ने बताया कि लुधियाना मजदूरी करने जा रहे थे। हादसे के बाद सभी ने स्वजनों को घटना की जानकारी दी।
मजदूर ने समझा दर्द
क्षेत्र के ही रतन लाल ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर श्रवण कुमार ने हादसे के बाद भूखे-प्यासे यात्रियों का दर्द महसूस करते हुए उन्हें स्वयं ही खाना बनाकर खिलाया। श्रवण कुमार की मानवता देख सभी ने उसके जज्बे की सराहना की।
हादसे की जानकारी नहीं है। इस बारे में पुलिस को मौके पर भेजकर जानकारी जुटाई जाएगी। यदि तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
जयशंकर सिंह, थानाध्यक्ष
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






