मदनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनिया के उदयवीर सिंह गांव के बाहर सड़क के किनारे मकान बनाकर मैं परिवार के साथ रहते हैं सुबह भैंसो का दूध निकालने के बाद उदयवीर ने अपनी दोनों भैसे सड़क के किनारे खंबे से लगभग 15 फीट की दूरी पर बांध दी थी कुछ समय बाद पास से ही निकली 11000 वोल्टेज की बिजली लाइन का एक तार टूट कर पैसों के ऊपर गिर पड़ा पड़ोसी लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही भैंसों ने दम तोड़ दिया उदयवीर ने बताया काफी समय से पड़ोस के खंभे पर अक्सर इस पर किंग होती रहती थी इस विषय में कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को बताया भी था अगर समय से लाइन सही हो जाती तो आज उदयवीर की भैंसे कि जान नहीं जाती उदयवीर ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभागीय कार्रवाई की मांग की है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






