ब्लॉक खुटार क्षेत्र के कोचर फार्म में भारतीय खाद्य निगम का धान क्रय केन्द्र पर जमकर किसानों का शोषण किया जा रहा है। कई किसानों ने शिकायत भी दर्ज करायी। लेकिन केन्द्र के प्रभारी व ठेकेदार ने शिकायत करने वाले किसानों का धान तुरंत बिचवा दिया जाता हैक्षेत्र के किसान यूनियन के प्रदेश संगठन ने जनपद के आला अफसरों से बात की लेकिन नहीं सुनी गई तब वह धरना प्रदर्शन पर उतारू हो गएफिर एसडीएम सदर ने जाकर आश्वाशन दिया कि धान आपका तोला जाएगा आज फिर सेंटर पर जाकर किसान ने केंद्र प्रभारी से बार्ता की केन्द्र पर खुटार क्षेत्र के अलावा गेर जनपद से भी धान आरहा है यहां फर्जी खरीद होती दिख रही है कमीशन के बंदर वाट में लगे विचोलिया। और अभी भी यह क्रम जारी है। योगी सरकार किसान हित की बात कर रही है लेकिन ठेकेदार ने अपने सगे सम्बन्धियों व नाते रिस्तेदारों के नाम पर केंद्र प्रभारी व एजेंट की मिलीभगतपंजीकरण कराकर अवैध धान खरीद करा ली है नगर एवं आस पास के कई आढ़तियों व राइस मिलरो का है। केन्द्र पर दलालों के माध्यम से धान खरीद हो रही हैकिसानों के द्वारा आरोप लगाए गए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






