शाहजहांपुर
खुटार थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर में रहने वाले रामसागर की बेटी शिल्पी ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसके पिता खेत पर गन्ना छीलने के लिए गए थे और भाई अपनी ड्यूटी पर गया था, तभी पड़ोस में रहने वाले दबंग अजय उर्फ टेहरी उसके दरवाजे पर आ कर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर अपने भाई छिल्लू, दामाद राणा, उसकी पत्नी एवं दो अन्य लोगों को लाठी डंडा लेकर बुला लिया और इन सभी के साथ मिलकर उसके घर में घुस आए। इसके बाद उक्त सभी ने उसे लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और तीन दांत टूट गए। चीख पुकार सुनकर जब उसकी मां उसे बचाने आई, तो दबंगों ने उन्हें भी मारापीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद अपनी मां के साथ थाने पहुंची। जहां हालत गंभीर होने की वजह से डाक्टर ने उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी अजय को हिरासत में ले लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






