निगोही कैमुआ पुल निर्माण की टेंडर प्रक्रिया हुई पूर्ण, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
विधायक रोशन लाल वर्मा ने सीएम से की थी पुल निर्माण की मांग
निगोही(शाहजहांपुर) तिलहर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय भाजपा विधायक माननीय रोशन लाल वर्मा जी के अथक प्रयासों से प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा तिलहर विधानसभा क्षेत्र के निगोही स्थित लिपुलेक-भिंड राजमार्ग पर निगोही के मध्य कैमुआ नाला के पुल निर्माण कार्य की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी।अभी कुछ दिन पूर्व कैमुआ पुल बाली सड़क राष्ट्रीय राज्यमार्ग मे तव्दील होने की बजह से कैमुआ पुल के निर्माण का टेण्डर निरस्त हो गया था तब से लगातार माननीय विधायक रोशन लाल वर्मा जी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को समय समय पर इस पुल के बाबत अवगत कराया गया था जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री जी द्वारा इस पुल के निर्माण की पुनः वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी थी। जिसकी अब टेंडर प्रक्रिया भी समस्त औपचारिकताओं से पूर्ण हो गयी है और अब जल्द ही इस पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
कई सालों से सैकड़ों से अधिक गांव के लोगो को अब इस पुल पर लगने वाले भयंकर जाम से गुजरने की मुश्किले अब दूर होगी। इस कैमुआ नाला पर सेतु के बनने से सैकड़ों गांवों का फायदा होगा और खासकर डालमिया चीनी मिल में जाने बाले कृषकों को अपना गन्ना फैक्टरी में पहुचाने में सहूलियत होगी साथ ही इस पुल पर रोजाना होने वाली गम्भीर दुर्घटनाओं एवं पुल पर लगने वाले भयंकर जाम से भी निजात मिलेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






