खुटार के बजाय पुवायां, बंडा और पूरनपुर पीलीभीत के किसानों के नाम पर की गई फर्जी खरीद
खुटार। एफसीआई धान खरीद सेंटर कोचर फार्म के नाम से लगे धान क्रय केंद्र पर भारी गड़बड़ी की गई है। सेंटर के ठेकेदार और प्रभारी ने खुटार के किसानों के धान को खरीदने के बजाय आढ़तियों और राइस मिलों से धान लेकर पुवायां, बंडा और पूरनपुर के किसानों के नाम पर फर्जी खरीद दिखाकर भारी घपला किया जा रहा है।
सरकार किसानों को सहूलियत देने के लिए उनका धान क्रय केंद्रों पर ही बिके इसके लिए लगातार दिशा निर्देश जारी कर रही है। लेकिन धान क्रय केंद्र के ठेकेदार और प्रभारी फर्जी किसानों के नाम पर फर्जी खरीद दिखाकर किसानों की खून पसीने की कमाई को लूटने में मशगूल हैं। ऐसा ही खुटार में लगाए गए एफसीआई सेंटर पर ठेकेदार और केंद्र प्रभारी द्वारा किया जा रहा है। यहां पर खुटार के किसानों के बजाय ठेकेदार के बंडा, पुवायां व पड़ोसी जनपद पीलीभीत के पूरनपुर तहसील क्षेत्र में रहने वाले उनके नाते रिश्तेदारों व परिचितों के नाम पर सैकड़ों कुंटल धान की फर्जी खरीद दिखाकर उसका भुगतान कराया जा चुका है। जबकि वास्तविकता यह है कि एफसीआई सेंटर पर धान लेकर आने वाले किसानों को ठेकेदार और उनके गुर्गे डरा धमका कर भगा रहे हैं। जिससे किसान अपना धान इधर-उधर दलालों माफियाओं के हाथों औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं। किसानों ने एफसीआई धान खरीद पर अब तक हुई धान खरीद की जांच कराकर ठेकेदार और फर्जी खरीद दिखाकर भुगतान कराने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






