शाहजहांपुर, बेसिक स्कूलों की दशा सुधार कर शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन के लिए बड़ा बजट खर्च किया जा रहा है। कई निजी संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है। लेकिन शिक्षको के अभाव की वजह से व्यवस्था जस की तस है। अब विभाग ने प्रधानाध्यापकों से 14 पैरामीटर (मापदंड) के तहत विद्यालयों की प्रगति का ब्योरा मांगा है। जिन विद्यालयों में कमी पाई जाएगी। वहां पर इन मापदंडों के मुताबिक सुधार कार्य करवाए जाएंगे।
जनपद में 15 विकास खंड समेत 18 शिक्षा खंड है। इनमें बंडा ,भावलखेड़ा, ददरौल, जैतीपुर, जलालाबाद, कलान, कांट, कटरा खुदागंज, खुटार, मदनापुर, मिर्जापुर, नगर क्षेत्र, तिलहर नगर, तिलहरग्रामीण, निगोही, पुवायां, सिंधौली आदि विकास खंडों में करीब सात हजार शिक्षक कार्यरत है। इनमें 2700 के करीब प्रभारी है। बीएसए राकेश कुमार ने शासन की गाइड लाइन के मुताबिक सभी प्रभारियों व प्रधानाध्यापकों से 14 मापदंडो के तहत विद्यालय की तीन साल में खर्च कंपोजिट ग्रांट का ब्योरा मांगा है। शिक्षकों को अंग्रेजी में ब्लाक व विद्यालय का नाम लिखकर अपने नाम व मोबाइल नंबर के साथ भेजना होगा।
*जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






