एस एस बी 66वी वाहिनी के जवानों ने भारत से बाइक व साइकिल पर लादकर नेपाल क्षेत्र में ले जा रहे 18 बोरी डीएपी खाद के साथ छह आरोपियों को पकड़ लिया बरामद आरोपी को नौतनवा कस्टम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुत्र कर दिया गया है सनौली थाना क्षेत्र के मुर्दहिया घाट के समीप पिलर संख्या 524 / 2 के पास एसएसबी के जवान गश्त कर रहे थे इसी दौरान भारत से 5 बाइक सवार व साइकिल पर खाद लेकर नेपाल सीमा में प्रवेश करते दिखाई दिए जवानों ने रुकने का इशारा किया जिसमें वे भागने लगे घेरा बंदी कर लोगों को पकड़ लिया गया जिससे 18 बोरी खाद बरामद की गई आरोपी से पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद अली ,नीरज दुबे, सुभाष ,अहमद हसन, धर्मेंद्र दुबे निवासी नौतनवा बताया कार्यवाहक सेनानायक बलजीत सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों सहित सामान को कस्टम को सुपुत्र कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






