एक सप्ताह में शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया, तो चीनी मिल के विरूद्व होगी कार्यवाही : डीएम
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया गया, तो चीनी मिल के इकाई प्रमुख के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस दौरान जिलाधिकारी ने मकसूदापुर चीनी मिल पर 79.99 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान बकाया होने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने उपस्थित चीनी मिल मकसूदापुर के एम.पी. त्यागी को पिछले गन्ना पेराई-सत्र का गन्ना मूल्य कृषकों को 01 सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिये है। श्री सिंह ने कहा है कि पिछले गन्ना पेराई सत्र का चीनी मिल मकसूदापुर, तिलहर, पुवांया को मिलाकर कुल 119.31 करोड़ रूपये भुगतान हेतु अवशेष है। उन्होंने कहा है कि 01 सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया गया, तो चीनी मिल के इकाई प्रमुख के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा है कि पेराई सत्र 2020-21 में किसी भी चीनी मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की शुरूआत नहीं की गयी है। उन्होंने उपस्थित सभी चीनी मिलों के इकाई प्रमुखों को टैगिंग आदेशो का पालन करते हुए भुगतान करने का सख्त निर्देश दिये है। बैठक में उपस्थित मुनेश पाल सिंह, इकाई प्रमुख रौजा चीनी मिल, आशीष त्रिपाठी महाप्रबन्धक (गन्ना) निगोही चीनी मिल ने आश्वासन दिया गया कि 15 दिसम्बर तक नये पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान करेगें। बैठक में उपस्थित चीनी मिल पुवांया के प्रधान प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि सी.सी.एल. स्वीकृत की प्रक्रिया चल रही है, जो 14 दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेगी, जिसके उपरान्त पिछले सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान करेगें, उसके बाद नये गन्ना पेराई सत्र का भुगतान किया जायेगा । बैठक में उपस्थित खुशीराम, जिला गन्ना अधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि प्रत्येक दिन समस्त चीनी मिलों द्वारा कृषकों को किये गये गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा करते रहे। वर्तमान पेराई सत्र का निगोही चीनी मिल पर 50.70 करोड़, मकसूदापुर चीनी मिल पर 24.35 करोड़, रोजा चीनी मिल पर 27.69 करोड़ रूपया भुगतान हेतु अवशेष हो गया है। अब तक जनपद में कुल 66.00 ला.कु. गन्ना खरीद की जा चुकी है तथा 6.00 ला.कु. चीनी बन चुकी है। बैठक में मुनेश पाल सिंह, इकाई प्रमुख रौजा चीनी मिल, एम.पी.त्यागी, इकाई प्रमुख मकसूदापुर चीनी मिल, आर.के.श्रीवास्तव, प्रधान प्रबन्धक पुवाया चीनी मिल, आशीष त्रिपाठी, महाप्रबन्धक (गन्ना) निगोही चीनी मिल, अक्षय श्रीवास्तव, वरिष्ठ गन्ना प्रबन्धक रौजा चीनी मिल तथा महेन्द्र सिंह सेंगर, केन एग्जयूकेटिव चीनी मिल निगोही आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






