Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 29, 2025 7:17:31 PM

वीडियो देखें

ब्लॉक परिसर निगोही में आयोजित किया गया किसान कल्याण मेला

ब्लॉक परिसर निगोही में आयोजित किया गया किसान कल्याण मेला
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रिपोर्टर कमलेश कुमार की रिपोर्ट

तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा ने किसान कल्याण मिशन के तहत किया शुभारंभ

निगोही(शाहजहांपुर)। बुधवार को विकास खंड निगोही में किसान कल्याण मिशन के तहत वृहद स्तर पर किसान कल्याण मेले एवं प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ
जिसका शुभारंभ तिलहर भाजपा विधायक माननीय रोशन लाल वर्मा ने किया।
उप कृषि निदेशक डॉ पंकज त्रिपाठी ने किसान कल्याण मेले के तहत आयोजित होने वाले प्रदर्शनी और गोष्ठी की प्रासंगिकता एवं रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिले के नोडल अधिकारी डॉ टी वी यादव ने कृषि आधारित गतिविधियों व किसान कल्याण मिशन पर विस्तार से जानकारी देते हुए इंटीग्रेटेड फार्मिंग के लाभ बताएं। वही जिले में नाबार्ड से अधिकारी ने कम लागत में अधिक उत्पादन सहित संगठित खेती करने के संबंध में किसानों को टिप्स दिए। कार्यक्रम में डॉ नूतन वर्मा ने केला पपीता स्ट्रॉबेरी गेंदा की खेती की व्यवसायिक जानकारी देते हुए प्रति एकड़ ढाई से तीन लाख धनराशि प्राप्त करने के टिप्स दिए तथा उन्नतशील तरीके से खेती किसानी के गुण बतलाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तिलहर भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील होने के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने कृषि क्षेत्र में बुनियादी बदलाव हेतु लाए गए कृषि बिल की बारीकियों व उससे होने वाले किसानों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों के बिना एक सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती। सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ उनमें सकारात्मक बदलाव के लिए कटिबद्ध है। सरकार ने सत्ता का उपयोग सेवा के लिए किया है। भारत के अधिकांश लोग खेती व किसानी पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से निर्भर हैं। किसानों का फसल का उचित मूल्य मिले और कटाई के उपरांत होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सरकार ने किसान रेल, कृषि उड़ान जैसी योजनाएं सृजन कर क्रियान्वित किया।
मंडियों को ई-मंडी से जोड़ा, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया। सरकार ने किसानों की किसी सुविधा को बंद नहीं किया बल्कि सुविधाओं को बढ़ाने पर निरंतर कार्य कर रही है। 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने के संकल्प को पूरा करने हेतु नित नए कदम उठा रही हैं।
उन्होंने कहा कि गत 06 वर्षों में सरकार ने कृषि बजट को 06 गुना किया। कृषि क्षेत्र में ऋण प्रदान करने वाले बजट को भी दोगुना किया। उन्होंने कहा कि किसानों के सशक्तिकरण के साथ ही उनमें सकारात्मक बदलाव आए इस पर सरकार ने काम किया।
ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि किसान गन्ना, गेहूं, धान के अतिरिक्त अन्य फसलों के भी उत्पादन पर जोर दें। ताकि जमीन की उर्वरा शक्ति बनी रहे। सरकार ने कृषि, पशुपालन, गन्ना, उद्यान सहित अन्य कृषि सेक्टर्स में कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जो किसानों के चतुर्दिक विकास हेतु कारगर साबित हो रही है। उन्होंने किसान कल्याण मिशन की प्रासंगिकता एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाएं आमजन तक सुलभता के साथ पहुंचे। इसलिए कृषि मेला और गोष्ठियो का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान अपनी सूझबूझ, सरकारी योजनाओं से जुड़कर न केवल कृषि क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे बल्कि अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं।
इसके अतिरिक्त विकास खंड निगोही के 525 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत पत्र वितरित कर सौगात दी गई।
ब्लॉक परिसर लगाई गई प्रदर्शनी में 24 विभागों द्वारा अपने अपने स्टाल लगाकर किसानपरक योजनाओं की जानकारी दी। इस मेले में कृषि, गन्ना, रेशम, उद्यान, स्वयं सहायता समूह,समाज कल्याण,स्वास्थ्य विभाग,पशुपालन,लघु सिंचाई, नलकूप, पंचायती राज-स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामय विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), नेडा, मंडी समिति, डीसीबी बैंक,केसीसी सहित अन्य विभागों ने स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *