ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार वर्मा ने माल्यार्पण कर एवं पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित
निगोही (शाहजहाँपुर)। विकास खंड निगोही में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामचन्द्र लाल सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने पर विकास खंड कर्मियों द्वारा विकास खंड सभाकक्ष में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया।
विदाई एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी रामचन्द्र लाल ने अपने सेवाकाल के अनुभव के आधार पर बताया कि जो कर्मचारी अधिकारी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेगा वही खुश रहेगा तथा सकुशल सेवानिवृत्त होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगा । उन्होंने बताया कि ऐसे तमाम लोग हैं जिन्होंने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन इमानदारी से नहीं किया वह सेवानिवृत्ति के बाद बरसों से कार्यालय का चक्कर काट रहे है।
विदाई समारोह को मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी गोविंद बल्लभ पाठक,विकास खंड में एडीओ(आइएसबी) एडीओ कृषि सीपी सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राकेश वर्मा,सुनील दीक्षित, शिवा शुक्ला, जे पी मिश्रा, पंकज पाल, अजय सागर, अजय कुमार,प्रशान्त सिंह,प्रशांत कंचन, एपीओ भूपराम,कंप्यूटर ऑपरेटर अनुज यादव ने संबोधित करते हुए भावभीनी विदाई दी। समारोह में सेवानिवृत्त हुए श्री रामचन्द्र लाल को रामायण, साल, वस्त्र एवं उपहार तथा फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। विदाई समारोह का संचालन विकास खंड के एडीओ समाज कल्याण ब्रजेश श्रीवास्तव ने किया।
विदाई समारोह में मुख्य रूप से अक्षय वर्मा,विकास वर्मा,रमन वर्मा,संतराम वर्मा,मो सलीम, हेमंत गंगवार, प्रभात सक्सेना,रामसेवक, प्रमोद,अमर सिंह उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






