एक निजी मेडिकल कालेज में तैनात डाक्टर के आवास में चोरी करने वाले गाजियाबाद व मेरठ के तीन चोरों को पुलिस ने एक बंद होटल से गिरफ्तार किया। तीनों चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस इन्हें मुठभेड़ में पकड़ने का दावा कर रही है।
तिलहर, शाहजहांपुर एक निजी मेडिकल कालेज में तैनात डाक्टर के आवास में चोरी करने वाले गाजियाबाद व मेरठ के तीन चोरों को पुलिस ने एक बंद होटल से गिरफ्तार किया। तीनों चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस इन्हें मुठभेड़ में पकड़ने का दावा कर रही है। आरोपित दिल्ली, लखनऊ समेत कई जगह चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी सोमवार रात लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रहे थे। सूचना मिलने पर जब वो टीम के साथ होटल पहुंचे तो तीनों आरोपित फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपित गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मुहल्ला शहीदनगर निवासी शकील, यहीं के फरीदनगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला कुरैशी निवासी इरशाद व मेरठ के लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी निवासी मइनुद्दीन हैं। उनके पास से मिले बैग में चोरी की सोने की चेन, कुंडल, कंगन, पायल, बिछुआ, बैंक पासबुक, आधार कार्ड आदि बरामद हुआ। तीनों ने 15 फरवरी को तिलहर थाना क्षेत्र के एक निजी मेडिकल कालेज के परिसर में बनी कालोनी निवासी डा. निलेश दोषी के आवास से चोरी किया गया सामान होना कुबूल किया। तीनों आरोपित सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गए हैं।
लखनऊ जाते समय बनाया था प्लान
शकील ने पुलिस को बताया कि फरवरी माह में लखनऊ के थाना मडियाव में दर्ज चोरी के मुकदमे के मामले में कोर्ट में पेश होने जा रहे थे। मेडिकल कॉलेज की कालोनी देख यहां चोरी करने का प्लान बनाया था। दीवार छोटी होने की वजह से अंदर जाना आसान था। इसके लिए स्कूटी से दिन में रेकी की थी। स्कूटी पर किसी दूसरे वाहन की नंबर प्लेट लगा रखी थी।
वर्जन
जिले में इन चोरों ने अभी तक कितनी चोरियां की है इसकी जानकारी की जा रही है। फरार एक आरोपित की तलाश की जा रही है। आरोपित हत्या के आरोप में भी जेल जा चुके हैं।
एस आनंद, एसपी
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






