नरेश टिकैत शाहजहांपुर में महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
मुरादाबाद के पाकबड़ा में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की जिससे किसानों का भला हो सके। बिजली बिल के दाम आसमान छू रहे हैं। इस सरकार से हर आदमी त्रस्त हो चुका है।
मुरादाबाद भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान का पाकबड़ा के मोढ़ा तैय्या गांव में भाकियू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। नरेश टिकैत शाहजहांपुर में महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि आज तक किसानों ने चुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नही किया था, पहली बार किसानों ने भाजपा का समर्थन कर सरकार बनवाई। अब वो ही सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। सरकार अंबानी और अडानी के लिए काम कर रही है। सरकार ने अड़ियल रवैया अख्तियार कर लिया है, या तो सरकार किसानों को दिल जीत ले वरना लोकसभा चुनाव में भाकियू ही बीजेपी का जमकर विरोध करेगी। सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की, जिससे किसानों का भला हो सके। बिजली बिल के दाम आसमान छू रहे हैं। इस सरकार से हर आदमी त्रस्त हो चुका है। सरकार ने रेलवे, एयरपोर्ट, लालकिला सब बेच दिया। भाकियू 36 सालों से आंदोलन करती आ रही है। जब जब किसानों को परेशानी होती है, भाकियू आंदोलन करती है। आगे कहा कि हमने तो अपनी हार मान ली थी। लेकिन सरकार हमारी बेइज्जती करना चाहती थी। इसलिए आंदोलन को तेजी दी गयी। जगह-जगह पंचायतें चल रहीं हैं। जब तक सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं करेगी। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उसके बाद जलपान कर नरेश टिकैत, राजेश चौहान, प्रदेश महासचिव डॉ नो सिंह को साथ लेकर शाहजहांपुर रवाना हो गए। उधर डॉ नो सिंह के नेतृत्व में किसानों ने पाकबड़ा अगवानपुर बाईपास पर सैनिक धर्मकांटे के पास ऑन रोड एक बोर्ड लगाया है। जिस पर लिखा है बीजेपी नेताओं पदाधिकारियों का गांव में आना सख्त मना है। अगर बीजेपी का कोई भी नेता, मंत्री विधायक, या पदाधिकारी गांव में घुसने की कोशिश करेगा। उसके जान माल व सुरक्षा की जिमेदारी खुद की होगी। किसान यूनियन बीजेपी का पूर्ण बहिष्कार करती है।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






