जनपद शाहजहांपुर में
थाने में बंद एक परिवार के युवक को छुड़ाने जा रहे बाइक सवार चचेरे-तहेरे भाई समेत तीन लोगों को सुबह जलालाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे के बाद मार्ग पर जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर जलालाबाद व अल्हागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शवों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया।
जलालाबाद, शाहजहांपुर थाने में बंद एक परिवार के युवक को छुड़ाने जा रहे बाइक सवार चचेरे-तहेरे भाई समेत तीन लोगों को रविवार सुबह जलालाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे के बाद मार्ग पर जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर जलालाबाद व अल्हागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शवों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया।
महुआ डांडी गांव के मजरा कोली निवासी जयवीर को अल्हागंज थाना क्षेत्र के मंझा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस पकड़ ले गई थी। जयवीर को छुड़ाने के लिए सुबह आठ बजे उसके चाचा दामोदर वर्मा चचेरे भाई अनिल कुमार वर्मा के साथ पहले अल्हागंज थाना क्षेत्र के कटुली गांव पहुंचे। वहां से अपने परिचित प्यारेलाल के साथ तीनों अल्हागंज थाने जा रहे थे। जलालाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग स्थित ठिगरी गांव के पास पीछे से वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी और तीनों को कुचलता हुआ निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों लोगों ने हादसा ट्रक से होने की बात कही है। सीओ ब्रह्मपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे बाद तीनों शव सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया गया।
वर्जन
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
ब्रह्मपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद
शक के आधार पर जयवीर को पकड़ा, हादसे के बाद बिना कार्रवाई छोड़ा
जलालाबाद मामूली विवाद को निपटाने में तीन लोगों की जान चली गई। अल्हागंज थाना क्षेत्र के मंझा गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। उस दौरान जयवीर भी किसी काम से वहां पहुंच गया था, इसी बीच जब पुलिस पहुंची तो शक के आधार पर उसे भी पकड़ ले गई। रात में थाने में बात होने पर सुबह बुलाया गया था। दामोदर व अनिल ने प्यारलाले के जरिये ठिंगरी गांव निवासी एक व्यक्ति से संपर्क साधा था। उन्होंने पुलिस से बातकर जयवीर को छुड़वाने का आश्वासन दिया था। वहीं, हादसे के बाद अल्हागंज पुलिस ने जयवीर को छोड़ दिया। वहीं हादसे में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने तीनों के किसी काम से घर से निकलने का जिक्र किया है, जबकि तीनों थाने जयवीर को छुड़ाने आ रहे थे।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






