जनपद शाहजहांपुर में
पंचायत चुनाव व होली पर शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन ने अधिकारियों को क्षेत्र में उतार दिया है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह एसपी एस आनंद के साथ क्षेत्र में निकले। पुवायां तहसील के गांव बड़ागांव में बैठक कर शांति व्यवस्था का संदेश दिया। दो दर्जन गांवों में बूथ देखे और कानून-व्यवस्था का फीड बैक लिया।
शाहजहांपुर पंचायत चुनाव व होली पर शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन ने अधिकारियों को क्षेत्र में उतार दिया है। रविवार को डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद के साथ क्षेत्र में निकले। पुवायां तहसील के गांव बड़ागांव में बैठक कर शांति व्यवस्था का संदेश दिया। दो दर्जन गांवों में बूथ देखे और कानून-व्यवस्था का फीड बैक लिया। एसडीएम सदर दशरथ कुमार ने कांट थाना में बैठक के साथ आधा दर्जन बूथ चेक किए। अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखे, उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, होली व शब-ए-बरात के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से पुवायां तथा खुटार क्षेत्र में होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए बैठक की। शब-ए-बरात को भाई चारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का आह्वान किया। डीएम ने कहा कि होली पर्व पर जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। हुड़दंगियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण को महंगे पड़े विवादित बोल, नजरबंदी के निर्देश
बड़ागांव में बैठक के दौरान शैलेश वैश्य ने होली को लेकर माहौल खराब करने वाली कुछ विवादित बातें कहीं। डीएम ने पंचायत चुनाव एवं होली के दृष्टिगत शैलेश वैश्य पर नजरबंदी की कार्रवाई की जाए।
जनसुविधाओं का किया निरीक्षण
डीएम ने ग्राम पंचायत बड़ागांव के विकास कार्यो की सराहना की। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र बड़ागांव का निरीक्षण किया। बूथ पर प्रकाश व्यवस्था, सड़क व पेयजल की स्थिति देखी। व्यवस्था पर संतोष जताया।
खुटार में महाविद्यालय को अधिगृहीत करने के निर्देश
खुटार डीएम ने करनापुर में मतदान केंद्र की प्रकाश, विद्युत, पेयजल, सड़क आदि की व्यवस्था देखी। बूथ पर सुविधाएं संतोषजनक न मिलने पर नाराजगी जताई। प्राथमिक विद्यालय रौतापुर विकासखंड खुटार का निरीक्षण किया। एसडीएम को विटोली देवी महाविद्यालय को मतगणना के लिए अधिग्रहीत करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सतीश चंद्र, सीओ नवनीत नायक, तहसीलदार राकेश सिंह, बीडीओ ज्योति चौधरी रही।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






