◆जबकि टीम आने की सूचना मिलते ही खुटार में दुकानदारों में भगदड़ मच गई
◆कई दुकानो पर काम कर रहे नाबालिक बच्चों को मौके से दुकानदारों ने हटा दिया अधिकारियों ने किशोर का अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद शाहजहांपुर चाइल्ड लाइन में लेकर चले गए
◆ खुटार के कई होटलों व किराने की दुकानों पर बस सर्विस सेंटर पर आदि जगहों पर काम कराया जा रहा है इस सूचना पर बरेली मंडल के बाल श्रम विभाग के लेबर हंटर ऑफिस घनश्याम वर्मा रेखा लाल शाहजहांपुर के ए एच डी यू प्रभारी नरेश पाल आशा सक्सैना खुटार पहुंचकर तुकनिया निवासी सर्विस सेंटर की जांच की जिसमें इटोआ निवासी 15 वर्षीय किशोर गाड़ी साफ कर रहा था।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






