जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेख मोहमीद मे मुस्लिम समुदाय के ही दबंगों ने मस्जिद की नाली बंद कर दिया। नाली बंद होते हैं पूरी मस्जिद बरसात के पानी से भर गई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त मोहल्ले में एक बड़ी ही पुरानी मस्जिद है। उस मस्जिद में काफी संख्या में लोग नमाज अदा करने जाते हैं। सप्ताह भर पूर्व पड़ोस के ही दबंग व्यक्ति द्वारा दीवार उठाई जाने लगी जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राज कॉलेज के मना करने के बाद भी दीवार खड़ी कर दी गई जिससे मस्जिद की नाली अवरुद्ध हो गई।
बरसात होते ही पूरी मस्जिद में पानी भर गया जिससे नमाजी इधर उधर भटकने लगे। गुरुवार के दिन 20 से 25 की संख्या में लोगों ने इसकी शिकायत शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्रा से किया और प्रार्थना पत्र देकर मांग किया है कि दबंग व्यक्ति द्वारा मस्जिद की बंद नाली को खुलवाया जाए जिससे नमाजियों को नमाज पढ़ने में बाधा उत्पन्न ना हो और मस्जिद का पानी आसानी से बाहर निकल सके।
शहर कोतवाल ने इस मामले की जांच कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोविंद देव मिश्रा को दे दिया है। दूसरी तरफ बताया जाता है कि दबंग व्यक्ति द्वारा किए गए निर्माण से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






