#देवरिया में गोंड आदिवासी महासभा के बिरंगाना महारानी दुर्गावती का मनाया गया बलिदान दिवस।
शहर के टाउन हाल सभागार में गुरुवार को भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा ने वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया समाज के लोगों ने यह कार्यक्रम शौर्य दिवस के रुप में मनाया मुख्य अतिथि द्वारा इसके सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने दलित एवं पिछड़े समाज के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित किया उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को लोग हमेशा याद करते हैं वहीं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि गोंड समाज ने देश की रक्षा के लिए समय-समय पर अपनी कुर्बानिया दी है। जिला अध्यक्ष मुंशी प्रसाद गोंड ने कहा कि हमें अपने संगठन को मजबूत करना होगा जिससे समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो सके इस दौरान उन्होंने सांसद और विधायक से जनपद में एकलव्य विद्यालय स्थापित कराने की मांग की कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अनुसूचित जनजाति की सीट पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य वी डीसी और प्रधानों को माला पहनकर
स्वागत किया इस दौरान रामविलास आचार्य गोंड, नंदलाल गोंड, पप्पू गोड, बैजनाथ गोड, मदन गोंड, रामप्यारे गोंड, हृदयानंद गोंड, धर्मेंद्र गोंड, विनय गोंड ,विकास कुमार गोंड, पंकज कुमार गोंड , सुरेन्द्र गोंड ,जवाहर गोंड, धनपाल गोंड, दीपक गोंड, मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






