श्रावण मास के पहले दिन देवरिया जिले में एक बड़ी घटना हो गई। यहां बरहज के सरयू नदी से जल भरने के लिए जा रहे बाइक सवार दो कांवड़ियों की देवरिया- बरहज मार्ग पर भलुअनी थाना क्षेत्र के करमटार शेरवा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। दुर्घटना की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बघौचघाट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार से रविवार की रात में 40 कावाड़ियां बीस बाइक पर सवार होकर बरहज के लिए निकले। सभी को बरहज स्थित सरयू नदी से जल भरकर विशुनपुरा बाजार स्थित शिव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए आना था।
इस जत्थे में विशुनपुरा बाजार निवासी अजय मद्धेशिया (23) पुत्र पारस और सुनील मद्धेशिया (38) एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। रविवार रात करीब 11 बजे अभी भलुअनी थाना क्षेत्र के करमटार शेरवा के पास पहुंचे थे। इसी दौरान देवरिया की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में दोनों आ गए।
इसमें से अजय की ट्रक से कुचलकर मौके पर मौत हो गई। जबकि सुनील को अन्य साथियों ने जिला अस्पताल पहुंचया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दोपहर में सुनील की इलाज के दौरान मौत हो गई।
साथियों ने मोबाइल से इसकी सूचना परिजनों की दी। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मचा गया। अजय की मां तेतरी देवी का रो- रोकर बुरा हाल था। अजय तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह विशुनपुरा कस्बा में सब्जी बेचकर जीवन यापन करता था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






