अजमेर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार पप्पू लाल कीर की रिपोर्ट
अजमेर। मिसाइल मेन,APJ अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि पर
उन की याद में सर्वधर्म कोमी एकता संस्था की ज़ानिब से रक्तदान केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें अजमेर के नोजवानो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया,121,युवाओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वाले युवाओ को आल इंडिया मंसूरी सामज़ के प्रदेश अध्यक्ष समाज़ सेवी, रियाज़ अहमद मंसुरी ने प्रसन्ती पत्र देकर सम्मानित किया।
खबर अजमेर से हेमेंद्र सिंह मेहता की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






