दरोगा पत्रकार को परेशान करने का कर रहे हैं कार्य*
नानपारा(बहराइच) कोतवाली क्षेत्र के चौकी राजा बाजार में तैनात दरोगा मनोज कुमार सिंह पत्रकार से रंजिस के कारण उनके पुत्र की बाइक का जबरन किया चालान बताते चलें कि दिनाक 8/11/2021 को एक व्यक्ति ने हमारे मंडल प्रभारी राशिद अली के विरुद्ध फर्जी मारपीट करने की तहरीर कोतवाली नानपारा में दी उसी फर्जी तहरीर पर राजा बाजार चौकी के दो सिपाही पत्रकार के घर पर पहुँच गए और चौकी चलने को बोला पत्रकार ने कहा कि कोई प्रकरण नही हुआ वह व्यक्ति उनका 93000/तिरंनवे हज़ार रुपये बाकी है पैसा मांगा तो फर्जी तहरीर दी है तो वह चौकी जबरन ले जाने लगे तो पत्रकार ने चौकी प्रभारी से बात कराने को कहा पुलिस कर्मी ने दरोगा से बात कराई तो दरोगा मनोज सिंह ने कहा कि आते हो या मुकदमा दर्ज कर दूं तो पत्रकार ने कहा कि तहरीर किस संबंध में है और किसने दिया है जानकारी दें तो दरोगा नाराज हो गए कि तुम पूछने वाले कौन होते हो पत्रकार ने दरोगा से बोला कि जानकारी प्राप्त करने का मुझे कानूनी अधिकार है तो दरोगा आग बबूला हो गए और अभद्रता करने लगे तो पत्रकार ने उनसे कहा कि आप पब्लिक सर्वेंट हैं आप उसी प्रकार से कार्य करें इससे दरोगा ने पत्रकार से रंजिश रख ली आज उनके पुत्र तंज़ील शेख मार्केट किसी कार्य से जा रहे थे तो दरोगा मनोज सिंह ने रोका जब पत्रकार के पुत्र ने बताया कि वह पत्रकार राशिद अली के पुत्र हैं तो सभी कागज मौजूद होने के बाद भी दरोगा मनोज सिंह ने उनके पुत्र की बाइक का चालान कर दिया जब उसका मैसेज पत्रकार के मोबाइल पर मिला तो उन्होंने दरोगा मनोज सिंह को फोन किया कि रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस सब था उनके पुत्र के पास फिर चालान काटने की आवश्यकता किया थी तो दरोगा ने कहा कि आपने मुझे पब्लिक सर्वेंट कहा था यह उसी का इनाम है यह तो अभी सुरूवात है अभी देखते जाओ हम किया करते हैं बताते चलें कि राजा बाजार चौकी क्षेत्र में दरोगा मनोज सिंह की तैनाती होने से अवैध बंद पड़ी मांस मंडी पुनः गुलज़ार होने लगी है और कई स्थानों पर खुलेआम स्मैक और चरस की बिक्री बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है जो काफी समय से बंद थी मनोज कुमार सिंह दरोगा जरायम करने वाले लोगों की सरपरस्ती कर रहे हैं और रंजिश में पत्रकार को परेशान करने का कार्य कर रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






