जनपद बहराइच के विकासखंड ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत निंबिया सा मोहम्मदपुर के निवासी अशरफ अली जो की विक्लांग है इन्होने सरकार से आवास पाने हेतु मांग करते हुये बताया कि लगभग 1 साल पूर्व में 1076 के माध्यम से आवास हेतु अपील की थी जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि आवास लिस्ट में इनका नाम चयनित कर दिया गया परंतु 1 साल बाद फिर जब उसी 1076 के माध्यम से शिकायत कर खुद की आवास की जानकारी लेनी चाही तो यह जानकारी प्राप्त हुई की लिस्ट में नाम ना होने के कारण आवास पात्र नहीं है जबकि मेरे पास न तो घर है और ना तो जमीन है मैं विकलांग भी हूं मेरे घर में तीन तीन लड़कियां हैं एक की तो शादी किसी तरह कर दिया है पर दो लड़कियों की अभी शादी करना है अब मैं घर की व्यव्स्था करू या लड़कियों की शादी की व्यवस्था करू मेरे लिए बहुत बड़ी चिंता है और अपनी समस्याओं को बताते हुए सरकार से आवास हेतु अपील की है
*कैसे हुआ विकलांग* यह घटना लगभग 32 साल पूर्व की जब कोयले की ट्रेन संचालित थी उस कोयले की ट्रेन में एक सेफ्टी हैंडल भी लगा होता था एक दिन जब अपने भाई के साथ भैंस चराने के लिए ग्राम विलवा के आगे रेलवे के किनारे गया हुआ था तब रेल की पटरी पर बैठ गया और अचानक नींद आ गई नींद आते आते सपने भी देखने लगा सपनों में यह देखता है कि मैं खुद के घर में गद्दो पर लेटा हूं इसी बीच ट्रेन का आवागमन होता है और नींद के आगे होश नहीं रहा जब तक ट्रेन आ गई सेफ्टी हैंडल से उठाकर फेंक दिया जिस कारण मेरे दाहिना पैर घुटने के ऊपर बहुत गंभीर चोट आ गई इलाज भी काफी करवाया गया फिर हड्डी काटकर सरिया डालकर पुनः जॉइंट किया गया लगभग 10 साल उम्र में यह हादसा हुआ 20 साल तक मेरा इलाज चलता रहा मैं मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह से शक्ति हीना हो गए काफी इलाज के बाद भी मेरा पर पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ और 50% विकलांग ही रह गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






