बहराइच 12 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाच-2022 स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा, नानपारा व मटेरा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीमती पनवीर सैनी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम व शिकायत प्रकोष्ठ, सी-विजिल, वीडियो अवलोकन टीम कक्ष तथा एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहा.अभि. ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सतीश चन्द्र राघवेन्द्रम भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






