बहराइच पुलिस
दिनाँक – 17/03/2022 01 नफर अभियुक्ता 60 EX ACT में गिरफ्तारी थाना सुजौली जनपद बहराइच
थाना – सुजौली
मु0अ0सं0 – 29/2022 धारा 60 EX ACT
विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु , अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रा0) महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नानपारा , मिहीपुरवा महोदय द्वारा दिये गये निर्देशन के क्रम में थानाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में टीम गठीत कर अवैध रूप से शराब बनाने व बिक्री करने वाले के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे उक्त क्रम में दिनांक 17.03.2022 को विशुनटाडा दा0 कारीकोट से एक नफर अभियुक्ता 1- मलूकी पत्नी संजय उम्र करीब 30 वर्ष निवासिनी विशुनटाडा दा0 कारीकोट थाना सुजौली जनपद बहराइच को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 29/2022 धारा 60 EX ACT पंजीकरण कर करवाई कि गयी ।
नाम पता अभियुक्त
1- मलूकी पत्नी संजय उम्र करीब 30 वर्ष निवासिनी विशुनटाडा दा0 कारीकोट थाना सुजौली जनपद बहराइच
बरामदगी- अभियुक्ता के कब्जे से 10 ली0 कच्ची नाजायज शराब बरामद होना ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम
1. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार यादव थाना सुजौली बहराइच
2. का0 शिवम सिंह थाना सुजौली बहराइच
3. म0आ0 आरती यादव थाना सुजौली बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






