बहराइच 02 अप्रैल। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-288 कैसरगंज के रिटर्निंग आफिसर द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-288 कैसरगंज से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती मुन्नी पत्नी नबी अहमद, निवासी डिहवा शेर बहादुर सिंह निर्वाचन व्यय लेखे की जॉच हेतु न तो स्वयं और न ही उनके एजेण्ट/व्यय एजेन्ट द्वारा अब तक वरिष्ठ कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण) के कार्यालय में व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है। जबकि इस सम्बन्ध में आर.ओ. द्वारा 14 व 17 फरवरी तथा 25 मार्च 2022 को पूर्व में भी पत्र प्रेषित किया गया है।
रिटर्निंग आफिसर द्वारा सम्बन्धित को सचेत किया गया है कि निर्वाचन व्यय लेखे की जॉच हेतु तत्काल स्वयं अथवा अपने एजेन्ट के माध्यम से वरिष्ठ कोषाधिकारी/ नोडल अधिकारी (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण) के कार्यालय में प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आपको निर्वाचन के अयोग्य घोषित किये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग को संस्तुति की जायेगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित प्रत्याशी का होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






