बहराइच 03 अप्रैल। जनपद में महिला अपराध व पाक्सो एक्ट के तहत आरोपित होने के कारण जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा 03 अपराधियों के 06 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है। इसके अलावा मिशन २ाक्ति अभियान के तहत 05 व्यक्तियों को अपने सम्बन्धित थानें में प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को आगामी 06 माह तक उपस्थिति दर्ज कराये जाने के आदेश दिये गये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. चन्द्र जारी आदेश के अनुसार थाना रूपईडीहा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम इमामनगर गडरहवा नि. हनुमान पुत्र जग्मू, थाना रानीपुर क्षेत्र के ग्राम दहौरा नि. सतीश उर्फ छतीस पुत्र स्व. झुर्रा व थाना रामगांव के ग्राम टिकुआपारा नि. सोनू उर्फ अमित पुत्र विश्वनाथ को महिला अपराध व पाक्सोएक्ट के तहत आरोपित होने के कारण छः माह ज़िला बदर कर दिया गया है।
इसके अलावा थाना रानीपुर के ग्राम गोबरहा नि. मिज्जन पुत्र मोल्हू, थाना कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम मौली नि. सुशील कुमार पुत्र त्रिवेणी प्रसाद मौर्या व रामहेत पुत्र देवशरन, थाना मोतीपुर क्षेत्र के के ग्राम दौलतपुर नि. वसीम पुत्र स्व. अनीस तथा थाना क्षेत्र रिसिया के ग्राम निबिया हुसैनुपर नि. कासिम पुत्र वारिस अली को मिशन २ाक्ति अभियान के तहत अपने से सम्बन्धित थाने में आगामी छः माह तक प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को उपस्थिति दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






