बहराइच 15 अप्रैल। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार वृहस्पतिवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिखा यादव द्वारा जिला कारागार, बहराइच का निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में महिला बैरक, अस्पताल बैरक व पाकशाला के निरीक्षण दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक आनन्द कुमार शुक्ल, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा व शरेन्द्र कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे। प्रभारी जेल अधीक्षक आनन्द कुमार शुक्ल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिला कारागार, बहराइच में निरुद्ध विचाराधीन बंदियों में पुरुष बंदी 1133 व महिला बंदी 58, सिद्धदोष बंदियों में पुरुष बंदी 237 व महिला बंदी 13 हैं। महिला बंदियों के साथ 9 बच्चे व 6 बच्चियां हैं। विदेश बंदियों की संख्या 52, मृत्युदण्ड के बंदियों की संख्या 03 तथा प्रशासनिक बंदी 11 हैं।
महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान सचिव श्रीमती यादव द्वारा महिला बंदियों को उनके निःशुल्क मुकदमे की पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि ऐसे सिद्धदोष बंदी जिनकी अपील माननीय न्यायालय में दाखिल नहीं हो पायी है, उन्हें अपनी अपील जेल अपील के माध्यम से करायी जानी चाहिए। जेल में निरूद्ध बन्दियों को 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत व प्रत्येक माह आयोजित होने वाली जेल लोक अदालत के माध्यम से छोटे वादों के मुकदमे का शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इसके उपरान्त सचिव द्वारा अस्पताल बैरक का निरीक्षण किया गया। अस्पताल बैरक के निरीक्षण दौरान डिप्टी जेलर शरेन्दु त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि अपस्ताल में भर्ती बंदियों की संख्या 18 है, जो कैंसर, कार्डिक, मनोरोग इत्यादि रोगों से पीड़ित हैं, जिनका सुचारु रूप से इलाज किया जा रहा है। जिला कारागार में यदि किसी बंदी में बुखार, खांसी, जुखाम इत्यादि लक्षण दिखते हैं, तो सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुये उन्हें पृथक बैरक 10 सी में रखा जाता है। चिकित्सक जिला कारागार बहराइच को जेल अस्पताल में भर्ती बंदियों के दवा-इलाज को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिये निर्देशित किया गया साथ ही डिप्टी जेलर, जिला कारागार बहराइव को जेल में साफ-सफाई एवं सुन्दरता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान तैयार किया जा रहा भोजन निर्धारित मीनू के अनुरूप पाया गया।
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जिला कारागार में निरुद्ध पात्र बंदियों को जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगाये जाने प्रतिदिन जेल परिसर का संपूर्ण सेनेटाइजेशन व जेल परिसर की साफ-सफाई, बंदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग तथा प्रत्येक बंदी मास्क अनिवार्य रूप से पहने का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






