बहराइच 21 अप्रैल। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि शासन व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत संचालित मेसर्स बहराइच पेट्रोलियम, केडीसी बहराइच तथा मेसर्स माँ भगवती फीलिंग स्टेशन, पानी टंकी चौराहा, बहराइच स्थित डीजल/पेट्रोल पम्पों की रेण्डम आधार पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा जॉच की गयी। जॉच दल में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, जिला समन्वयक ऑयल कम्पनी, डिस्पेन्सिंग यूनिट के निर्माता (ओईएम) के प्रतिनिधि तथा पुलिस बल मौजूद रहा।
डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा की गयी आकस्मिक जॉच के दौरान पम्पों पर पेयजल व्यवस्था प्रसाधन व्यवस्था अग्निशमन यंत्र एवं कार्बनडाइआक्साइड यंत्र की व्यवस्था पायी गयी तथा पम्पों पर स्थापित टैंकों की डेंसिटी भी अनुमन्य सीमा के अन्तर्गत पायी गयी। निरीक्षण के दौरान पम्पों पर डीजल तथा पेट्रोल का स्टॉक सही पाया गया तथा पम्पों पर स्थापित डिस्पेंसिंग यूनिट भी जॉच में सही पायी गयी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






