बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम ग़ज़ल कुंभ 2022′ सम्पन्न हुआ देश विदेश के सुप्रसिद्ध शायर और ग़ज़ल कुंभ के संयोजक दीक्षित दनकौरी ने बताया की देशभर से करीब 160 ग़ज़लकार इस आयोजन में पधारे l बसंत चौधरी फाउंडेशन के सौजन्य से, अंजुमन फ़रोग़ -ए -उर्दू (रजि.),दिल्ली द्वारा आयोजित, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस आयोजन में उपस्थित सभी शायरों/शायराओं ने शानदार ग़ज़ल पाठ किया l तीन सत्रों की अध्यक्षता क्रमश: श्री सीमाब सुल्तानपुरी, डा. इरशाद अहमद ‘शरर’ और श्री भूपेन्द्र सिंह ‘होश’ ने की l विशिष्ट अतिथि श्री आलोक कुमार ( कार्याध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद ) ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और उपस्थित श्रोताओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं l
इस अवसर पर बुज़ुर्ग शायर डा. इरशाद अहमद ‘शरर’ (बुलंदशहर) एवं वरिष्ठ शायर श्री गोविन्द गुलशन (ग़ाज़ियाबाद ) को ‘ग़ज़ल कुंभ सम्मान 2022’ एवार्ड से नवाज़ा गया l ग़ज़ल संकलन ‘ग़ज़ल कुंभ 2020’ का लोकार्पण श्री शैलन्द्र जैन अप्रिय एवं श्री आलोक कुमार द्वारा किया गया l संकलन में शामिल शायरों को पुस्तक की प्रति भेंट की गयी l इस भव्य कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रोता भी उपस्थित रहे l राजीव सिहंल, डॉ राखी अग्रवाल , गार्गी कौशिक, सुरेन्द्र शर्मा,सोनम यादव, सीमा सिंह, अल्पना सुहासिनी,तुलिका सेठ, देवेंद्र शर्मा देव, सतीश वर्धन, डॉ तारा गुप्ता , अंजना शर्मा, रूपा राजपूत, प्रीति त्रिपाठी , मनिषा जोषी आदि अनेक सुप्रसिद्ध साहित्यकार उपस्थित रहे ।बेहद अविस्मरणीय कार्यक्रम रहा ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






