बहराइच 15 जून। अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के उपलक्ष्य में जनपद में 14 से 20 जून 2022 तक आयोजित हो रहे अमृत योग सप्ताह के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग मिलकर जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर कीर्तिमान बनाये। जनपद में 06 लाख लोगों को योग से जोड़ने का शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन्दिरा गांधी स्टेडियम, सभी तहसीलों, ब्लाक मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों के अतिरिक्त महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल पर भी अमृत योग सप्ताह के कार्यक्रम नियमित रूप से 20 जून 2022 तक आयोजित किया जाय। साथ ही 21 जून 2022 को अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इन्दिरा गांधी स्पोर्ट स्टेडियम मंे अधिक से अधिक योगाभ्यासियों को आमंत्रित कर कामन योगा प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह, अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ अनिल के.साहनी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






