बहराइच 16 जून। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित जनपद स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन कार्य कराने के लिए चयनित 54 राजस्व ग्रामो की कार्ययोजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबन्धन कार्य कराकर चयनित 130 ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने, पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, बहराइच के खाते में अवशेष धनराशि को स्टेट नोडल खाते (एस.एन.ए.) में भेजते हुए जनपद के खाते को बन्द किये जाने, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज़-2 के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु प्रथम/द्वितीय किश्त अवमुक्त किये जाने व शौचालय निर्माण की प्रगति, जनपद के प्रत्येक थाने में एक अतिरिक्त महिला शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन अथवा जिला पंचायत/क्षेत्र पंचायत के माध्यम से कराये जाने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा के उपरान्त समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी.एन. यादव, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






