बहराइच 17 जून। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर क्षेत्रीय कार्यालय, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अयोध्या के अधिकारियों की टीम ने तहसील नानपारा क्षेत्र अन्तर्गत 05 अवैध ईंट भठ्ठों का औचक निरीक्षण कर ईंट भठ्ठों को सीज़ करने की कर्रवाई की गयी। निरीक्षण दल में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अयोध्या के वैज्ञानिक सहायक राजेन्द्र चौबे व अनुश्रवण सहायक दिनेश चन्द्र मिश्रा, तहसीलदार नानपारा व खनन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मौर्य मौजूद रहे।
औचक निरीक्षण के दौरान मेसर्स अपना ब्रिक फील्ड, अमवा हुसैनपुर (मौजा-गुरगुट्टा) प्रो. इलियास अहमद नि. माघी सरैया, नानपारा, मेसर्स आदर्श ब्रिक फील्ड नानपारा, प्रो. गुलाम सैय्यद खांन नि. आम्बा पोखर, नानपारा, मेसर्स न्यू खान ब्रिक फील्ड अमवा हुसैनपुर, प्रो. अकबर अली पुत्र नसीर अहमद व मेसर्स न्यू चौधरी ब्रिक फील्ड अमवा हुसैनपुर, प्रो. विनोद चौधरी पुत्र यमुना प्रसाद, निवासीगण जगन्नाथपुर पूरे बेचई पुरवा, नानपारा तथा मेसर्स लाला ब्रिक फील्ड बंजारन टाड़ा, प्रो. शाकिर अली पुत्र अजमत अली, नि. बस अड्डा मोतीपुर (मिहींपुरवा) को सीज़ करने की कार्रवाई की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






