बहराइच 28 जून। जनपद भ्रमण पर आये मा. मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग, उ.प्र. श्री अनिल राजभर ने जनपद भ्रमण के दौरान विकास खण्ड जरवल अन्तर्गत ग्राम जरवल देहाती में निर्मित पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन व सामुदयिक शौचालय की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयीं।
पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान मौजूद ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों से ग्राम की आबादी, मतदाताओं की संख्या के साथ-साथ ग्राम पंचायत में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्राम पंचायत भवन में मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि नियसमित रूप से ग्राम सचिवालय में उपस्थित रहकर ग्रामवासियों को सभी अनुमन्य सुविधाएं मुहैय्या करायी जायें। सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री ने केयर टेकर से प्रतिदिन सामुदायिक शौचालय का उपयोग करने वालों की संख्या इत्यादि की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई ऐसे ही बनाये रखा जाय। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीपीआरओ उकामान्त पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






