बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार आज़ाद अहमद खान की रिपोर्ट
बहराइच।बड़े अफसोस के साथ इत्तिला दी जाती है कि जिले के वरिष्ठ पत्रकार अलीमुल हक़ का इन्तिक़ाल आज बुधवार की सुबह हो गया है।जिनकी नमाजे जनाजा शाम 5 बजे असिर नमाज बाद जामा मस्जिद मे पढ़ाई जावेगी और मिट्टी ईदगाह में होगी।