बहराइच 29 जून। उपायुक्त उद्योग महेश कुमार शर्मा ने बताया कि 30 जून 2022 को पूर्वान्ह 11.30 बजे से लखनऊ स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्वरोजगार संगम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश स्तरीय आनलाइन ऋण वितरण भी जायेग। स्वरोज़गार संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत मिशन रोजगार, आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद-एक उत्पाद और अन्य योजनाओं के अन्तर्गत बैंको द्वारा ऋण का वितरण किया जाना है।
उपायुक्त श्री शर्मा नेे बताया कि स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के उपलक्ष्य में 30 जून 2022 को जनपद स्तर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में एन.आई.सी. में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा तथा विभिन्न योजनाओं के एक-एक लाभार्थी को ऋण वितरण भी किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






