बहराइच 30 जून। शासन के निर्देशों के क्रम में रिडक्शन अवेयरनेस सर्कुलर (साल्यूशन एण्ड मॉस) इन्गेजमेन्ट (रेस) अन्तर्गत सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पूर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया गया है। सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के उद्देश्य से 29 जून से 03 जुलाई 2022 तक संचालित होने वाले 05 दिवसीय अभियान अर्न्तगत तहसील परिसर एवं प्राथमिक विद्यालय भूपगंज, नूरपुर, कार्यलय नगर पंचायत पयागपुर प्रांगण में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग से होनी वाली हानियों के सम्बन्ध जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रमों तथा रैली के माध्यम से नगर पंचायत के प्रभारी अधि.अधि/उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार आमजनमानस को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने का सुझाव दिया गया। श्री कुमार ने कहा अभियान के दौरान आयोजित होने वाले जागयकता कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग स्वःप्रेरित होकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का त्याग करें।
इस अवसर पर तहसीलदार पयागपुर डॉ सुनील कुमार, नायब तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्रा, कार्यलय सहायक जितेंद्र कुमार, कौशल त्रिपाठी, मयंकर शुक्ला, शोभित पांडेय, सदानंद शुक्ला ,संतोष तिवारी, आनंद कुमार, अभिषेक शुक्ला, हरीश, बृज किशोर सहित नगर पंचायत व तहसील कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों के बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






