बहराइच 30 जून। बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारीयों को निर्देश दिये गये कि लाभार्थियों को नियमानुसार ड्राई राशन का वितरण किया जाय। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका के स्थापना में आ रही समस्याओं का निराकरण कराते हुए जगह की उपलब्धता के अनुसार सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका की स्थापना की जाय। पोषण वाटिका पर नेबू, अमरूद, सहजन, पपीता, आंवला, करौंदा इत्यादि औषधीय तथा फलदार पौधों के साथ-साथ पोषण युक्त सब्जियां भी उगायी जाय।
डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि जिला पोषण पुनर्वास केन्द्र, मुख्यमंत्री सुपोषण घर-पोषण व पुनर्वास केन्द्र में आरक्षित बेड के सापेक्ष प्रतिदिन सैम बच्चो की भर्ती सुनिश्चित कराये तथा शत प्रतिशत बच्चों का फालोअप कराये। बीएचएसएनडी सत्रों को मानक के अनुरूप आयोजित किया जाय। सत्रों पर मानक के अनुरूप सभी लाजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय और गोद लिए गये गावों से सम्बन्धित नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से बीएचएसएनडी सत्रों का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराये।
डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डोर-टू-डोर भ्रमण कर बाढ़ के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव के साथ-साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को खान-पान के सम्बन्ध में भी सुझाव प्रदान करें ताकि बाढ़ के समय लोग स्वास्थ्य व पोषण सम्बन्धित समस्याओं का बेहतर ढंग से सामना कर सके। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सम्बंधी क्षेत्र के सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकारण भी करा दें।
गॉवों के लिए नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से गॉवों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि संभव अभियान के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सभी गतिविधियां का मानक के अनुसार संचालन सुनिश्चित करायें। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध सामग्री व लाजिस्टिक की उपलब्धता के सम्बन्ध में भी अपनी आख्या उपलब्ध करा दें ताकि तद्नुसार कार्यवाही की जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एम.एम. एम. त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, बीएसए अजय कुमार, सीवीओ डॉ. एम.के. सचान, प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल सहित गोद लिए गये गावों के नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






