रिपोर्ट : जिबराइल खान की रिपोर्ट
कलम किताब पकड़ने वाले हाथों में पकड़ा दिया फावड़ा
₹35 प्रति मीटर पैसों की लालच देकर नौनिहालों से मनरेगा में काम करवा रहे ग्राम प्रधान
जनपद बहराइच विकास खंड बल्हा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरधर पुर में अमवा चौराहा के पास कराए जा रहे हैं मनरेगा कार्य में छोटे छोटे नौनिहाल फावडा लेकर कार्य करते नजर आये जबकि शासनादेश के मुताबिक नौनिहालो के प्रति सरकार तमाम सतर्कता बरत कर उन्हे शिक्षा की ओर अग्रसर कर रही है, और शिक्षा नौनिहालो का मूल्य उदेश्य का धिधौरा पिटवा रही सरकार बालश्रम का कठोर निंदा करते हुये बच्चो के सकारात्मक परिणाम स्वरूप संबंधित जिम्मेदारो के ऊपर पानी की तरह पैसा बहा रही है किंतु उसके बावजूद भी कुछ ग्राम प्रधान व ठेकेदार कम लागत के कारण बालश्रम का हनन निःसंकोच करते नजर आ रहे है ऐसा प्रतीत हो रहा है की इस नेक कार्य में जिम्मेदार अहेम भूमिका निभा रहे है, जिस कारण कलम कापी पकडने वाले हाथो में फावडा दिखाई दे रहा है वो भी खुलेआम नौनिहालो से मनरेगा में कम बजट पर बडे पैमाने की कार्य में भूमिका ली जा रही है, आज नेशनल हाइवे से हमारे टीम गुजर रही थी तभी कुछ बच्चो को फावडा चलाते देख कर रूक गये और बीडियो बना कर बयान लिए तो बच्चो ने अपनी बयान में बताया की यह कार्य 35 प्रति मीटर के दर से ग्राम प्रधान करवा रहा है, यानी रोड की चौड़ाई को लेकर एक मीटर लम्बाई देने के बाद हमे 35 रूपये ग्राम प्रधान की तरफ से मिलता है, और कार्य ग्राम प्रधान के कहने से करते हैं,
आप देख सकते हैं बच्चे किस निडरता के साथ अपनी बयान कर रहे रहे,
*ग्राम प्रधान गिरधरपुर*
से जब वार्तालाप फोन द्वारा किया गया तो ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारी साइड पर कोई बच्चो काम नही करता है आपने जिन बच्चो को काम करते देखा है वो लोग अपने गार्जियन को खाना देने गये थे, जबकि बच्चे स्वयं बयान कर रहे हैः कि मै यह कार्य पैसो की लालच में करता हूँ और इस कार्य बदले प्रति मीटर की दर से 35 रूपयो की रेट जोडकर हमे दिया जा रहा है,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






