बहराइच 06 जुलाई। नगर पालिका परिषद, बहराइच की अध्यक्ष श्रीमती रूबीना रेहान ने समस्त सफाई नायकों को निर्देशित किया गया है कि ईदुज्जुहा (बकरीद) के अवसर पर नगर में समुचित सफाई व्यवस्था बनायें रखें। त्यौहार के अवसर पर नगर में क्लोरीनेटेड जलापूर्ति, निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा जनरेटर के माध्यम से जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। सभी सम्बन्धित को मस्जिदों के आस-पास मस्जिदों के आस-पास पथ प्रकाश व्यवस्था तथा चूनाकारी, प्रतिबन्धित जानवरों के स्वछन्द विचरण को सजगता व सतर्कता से नियन्त्रित करने तथा कुर्बानी वाले जानवरों के अवशेष का तत्काल निस्तारण कराकर वहॉ पर कीटनाशक दवाओं का छिडकाव सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






