रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुजौली गांव में मंगलवार को दिन में ही मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी हेतु मुखबिर को लगा दिया गया था। गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक रूदल बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल विजय शंकर सिंह, कांस्टेबल आशीष कुमार को साथ लेकर वे स्वंय बाबाकुट्टी तिराहे पहुंचकर आरोपी लुकई उर्फ अजमत अली पुत्र मोहब्बत अली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी के विरुद्ध मु0अ0स0 232/2022 धारा 376 एबी आईपीसी व 5 (एम)/6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकि सुजौली गांव में जन चर्चा है कि दुष्कर्म करने वाले आरोपी लुकई को उसी दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






