बहराइच 08 जुलाई। ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत संस्कृति विभाग द्वारा प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं यथा- लोक गायन, लोकनृत्य, लोकवादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, रामलीला, रासलीला, भजन एवं कीर्तन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु जिला स्तर पर ़ित्रदिवसीय ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’’ का आयोजन कर रहा है। प्रतिभाग करने वाले कलाकारों तथा प्रस्तुति उपरान्त प्रथम तीन श्रेणियों में सूचीबद्ध कलाकारों को संस्कृति विभाग की ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत करने की कार्यवाही के साथ-साथ सम्बन्धित क्यू-आर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर ही आगामी कार्यक्रमों एवं सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’’ में प्रतिभाग करने के लिए कलाकारों को प्रदर्शन के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा। कलाकारों को वाद्ययंत्र एवं संगतकर्ताओं के साथ आयोजन में भाग लेना होगा। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि इच्छुक कलाकार जिला सूचना कार्यालय, बहराइच से आवेदन-पत्र का प्रारूप निःशुल्क प्राप्त कर भरे हुए प्रपत्र 15 जुलाई 2022 तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना कार्यालय, बहराइच को प्राप्त कराना होगा। त्रिदिवसीय ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’’ आयोजन की तिथि की सूचना कलाकारों को बाद में सूचित कर दी जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






