बहराइच 08 जुलाई। अपर कृषि निदेशक (प्रसार) उत्तर प्रदेश, कृषि भवन लखनऊ आर.बी. सिंह द्वारा जनपद बहराइच का आकस्मिक भ्रमण/निरीक्षण कर प्रसार सुधार (आत्मा) योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 में कोशबाड़ी एवं विभागीय पोर्टल में परिलक्षित अन्तर की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।
अपर निदेशक श्री सिंह ने खरीफ- 2022 में कराए जा रहे सामान्य प्रदर्शनों एवं फार्म स्कूल अंतर्गत फ्रंटलाइन प्रदर्शन कार्यक्रमों सहित अन्य बिंदुओं पर कृषि विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान उनके द्वारा यूपी एग्रो संस्था द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराए गए माइक्रोन्यूट्रिएंट्स एवं जिप्सम वितरण की बकाया धनराशि यूपी एग्रो संस्था को उपलब्ध कराने संबंधी समीक्षा की गई स अपर कृषि निदेशक द्वारा मैव फलवती केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स द्वारा यूपी एग्रो संस्था के माध्यम से आपूर्ति किए माइक्रोन्यूट्रिएंट्स के बकाया धनराशि का भुगतान अति शीघ्र संस्था को करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान श्री सिंह द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों का ईकेवाईसी करने प्रथा तथा पीएम किसान पोर्टल पर भूलेख अनशन अंकन कराने के संबंध में कृषि विभाग के जनपद स्तरीय एवं विकास खंड स्त्रीय नोडल अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जनपद स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर नामित नोडल अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






