बहराइच 08 जुलाई। वन महोत्सव सप्ताह अन्तर्गत नगर पंचायत पयागपुर द्वारा तहसील परिसर पयागपुर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी ई.ओ./उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने पौधरोपण कर किया। इस अवसर पर पौधरोपण के महत्व पर चर्चा करते हुए श्री कुमार ने कहा कि पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान का सबसे आसान और कारगर उपाय है। श्री कुमार ने क्षेत्रवासियों का आहवान किया कि अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरा को हरा-भरा बनायें। श्री कुमार ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 4624 के सापेक्ष 3000 पौधों का रोपण किया जा चुका है। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत कार्यालय सहायक जितेंद्र कुमार, कौशल त्रिपाठी, मयंकर शुक्ला, संतोष कुमार, आनंद कुमार, सदानंद शुक्ला, राहुल राज, शोभित पाण्डेय, अभिषेक शुक्ला, नरेंद्र कुमार, बृज किशोर, लालजी समस्त नगर पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






