बहराइच 11 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि प्रदेश में भूजल जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर 16 से 22 जुलाई 2022 तक ‘‘भूजल सप्ताह’’ मनाया जायेगा। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि वर्ष 2022 में भूजल सप्ताह हेतु ‘‘जन-जन तक जल पहुंचाना है, जल संरक्षण अपनाना है’’ थीम निर्धारित की गयी है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि भूजल सप्ताह के दौरान बेसिक, माध्यमिक, उच्चतर, प्राविधिक एवं अन्य राजकीय शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। डीएम डॉ चन्द्र ने बताया भूजल सप्ताह के अवसर पर शहरी क्षेत्रों में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा अधीनस्थ प्राधिकरणों, उ.प्र. आवास विकास परिषद आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता हेतु पोस्टर्स, बैनर्स, होर्डिंग आदि का प्रदर्शन किया जायेगा।
डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी बताया कि भूजल सप्ताह के दौरान जन सामान्य की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से केन्द्रीय संस्थानों/प्रतिष्ठानों, गैर-सरकारी संगठनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों से भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जायेगा। विशेष रूप से कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला विज्ञान क्लब, पर्यावरण शिक्षा केन्द्र, शिक्षा मित्र, आंगनवाड़ी केन्द्र, जल उपभोक्ता समितियां, रेजीडेन्ट वेलफेयर सोसाइटी, भारतीय उद्योग परिसंघ, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, बिल्डर्स एसोसिएशन, इन्स्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स, युवा मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र जैसे संगठनों को भी इस आयोजन से जोड़ते हुए भूजल सप्ताह की प्रभावी सफलता सुनिश्चित की जायेगी।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि जल संचयन के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभागों यथा ग्राम्य विकास विभाग, वन सरंक्षण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, पंचायती राज विभाग, उ.प्र. जल निगम, पेयजल एवं स्वच्छता मिशन तथा लघु सिंचाई विभाग कार्यक्रम के सफल एवं प्रभावी आयोजन में अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया है कि शासन की मंशानुरूप ‘‘जल सप्ताह’’ के सफल आयोजन हेतु विस्तृत एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर फोटोग्राफ्स सहित नोडल अधिकारी/सहा.अभि., लघु सिंचाई, के माध्यम से डीएम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






