बहराइच 13 जुलाई। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रसार सुधार (आत्मा) योजना अन्तर्गत वर्ष 2022-23 अन्तर्गत जनपद के कृषकों को खरीफ फसलों की नवीनतम कृषि तकनीक की जानकारी प्रदान करने तथा शासन द्वारा कृषकों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं प्रमाणित बीज वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजनान्तर्गत सोलर पम्प की योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत जैविक खेती की योजना आदि के साथ-साथ फसल अवशेष प्रबन्धन की जानकारी प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर खरीफ-2022 में एक दिवसीय खरीफ खाद्यान उत्पादकता गोष्ठी आयोजित कराने के निर्देश दिये गये हैं। गोष्ठी में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, गन्ना एवं दुग्ध विकास विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार 15 जुलाई को पूर्वान्ह में विकास खण्ड तेजवापुर व अपरान्ह में रिसिया, 16 को पूर्वान्ह में चित्तौरा व अपरान्ह में हुजूरपुर, 18 को पूर्वान्ह में पयागपुर व अपरान्ह में विशेश्वरगंज, 19 को पूर्वान्ह में नवाबगंज व अपरान्ह में बलहा, 21 को पूर्वान्ह में कैसरगंज व अपरान्ह में मिहींपुरवा, 22 को पूर्वान्ह में जरवल व अपरान्ह में शिवपुर तथा 23 जुलाई को पूर्वान्ह में फखरपुर व अपरान्ह में महसी में गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






